कर्नाटक: ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस में लगी आग, 9 की जिंदा जलकर मौत

चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में आज गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक स्लीपर प्राइवेट बस की टक्कर एक ट्रक (लॉरी) से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की जान गई है।

जानकारी के अनुसार, ये बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। इस स्लीपर बस को 300 से अधिक किलोमीटर की यात्रा तय करनी थी। यह हादसा नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर हुआ।

कब हुआ हादसाशुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब हुआ। जिस दौरान यह टक्कर हुई और बस में आग लग अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे।

बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक ने डिवाइडर पार किया और बस से टकरा गया, जिससे बस में आग लग गई।

टक्कर के बाद बस में लगी आग

बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हालांकि, इस दौरान बस में से कुछ लोग निकलने में कामयाब रहे।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 32 लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएम ने किया मुआवजे का एलान

पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग बस हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, इस भीषण हादसे में हताहत होने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया है।

उन्होंने आग में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की।

Back to top button