
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
मेजबान टीम चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 का चयन मैच से पहले करेगी। कंगारू टीम पहले ही एशेज सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है और उसकी कोशिश सीरीज में 4-0 का अंतर बनाना होगी। वहीं, सीरीज गंवाने का गम झेल रही इंग्लैंड की कोशिश वापसी करके जीत का अंतर 1-3 करने की होगी।
तेज गेंदबाजों का होगा बोलबाला
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आखिरी ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा कि चयनकर्ता पिच को दोबारा करीब से देखना चाहते हैं ताकि अंतिम-11 पर फैसला ले सके। स्मिथ ने पिच को उछाल भरा करार दिया और बताया कि यहां घास करीब 10 मीमी की है।
ऐसे में तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलना तय है। पहले दिन बारिश होने की संभावना है तो नमी का तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम
ट्रेविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, ब्रेंडन डोगेट और झाय रिचर्डसन।





