
मुंबई। फिल्म इक्कीस ओपनिंग वीकेंड के बाद अब वर्किंग डे में आ गई है। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म के तौर पर इक्कीस से बहुत ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं लेकिन कमर्शियल तौर पर अभी तक ये मूवी पूरी तरह से संघर्ष करती दिख रही है। हालांकि, रविवार को मूवी ने ठीकठाक कारोबार किया था।
मंडे टेस्ट में कैसा रहा इक्कीस का प्रदर्शन
नए साल के मौक पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इक्कीस का निर्देशन डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की सिल्वर स्क्रीन पर ये पहली मूवी रही।
क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इसे पॉजिटिव रेटिंग मिली, लेकिन फिर भी कमाई के मामले में इक्कीस धमाकेदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
गौर किया जाए इक्कीस के पांचवें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इस मूवी ने करीब 2 करोड़ कारोबार किया है, जोकि काफी कम है।
इन आंकड़ों के आधार पर इक्कीस मंडे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। सोमवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब इस फिल्म की कुल इनकम पांच दिनों में 22 करोड़ हो गई है।
बजट से काफी पीछे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी की कुल लागत 60 करोड़ के आसपास है, जिसके आधार पर अभी मूवी भी मुनाफा कमाने से कोसों पीछे हैं। ऐसे में कहा जाए तो इक्कीस एक तरह से फ्लॉप होने की कगार है।
साफतौर पर कहा जाए तो अगस्त्य नंदा की इक्कीस पर रणवीर सिंह की धुरंधर का असर पड़ा है।
इस जांबाज की कहानी है इक्कीस
बेशक कमर्शियल तौर पर इक्कीस अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है लेकिन भारतीय सेना के शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट रहे अरुण खेत्रपाल की बायोपिक के तौर पर इसे पसंद किया जा रहा है। अगस्त्य नंदा ने बखूबी इस किरदार को निभाया है। जिसकी सराहना क्रिटिक्स ने भी की है।





