
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक बार फिर औपचारिक पत्र भेजते हुए टी-20 विश्व कप 2026 के दौरान भारत की यात्रा को लेकर अपनी सुरक्षा चिंताओं को स्पष्ट किया और अपने मैचों के लिए श्रीलंका को वैकल्पिक स्थल बनाए जाने की मांग दोहराई।
टी-20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है और बांग्लादेश को चार मुकाबले खेलने हैं, जिनमें तीन कोलकाता और एक मुंबई में निर्धारित है।
BCB ने भारत की यात्रा से इन्कार कर दिया है, खासकर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज किए जाने के बाद।
बीसीसीआई ने इस फैसले को चारों ओर हो रहे कुछ घटनाक्रमों का हवाला देकर सही ठहराया था।
क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से चर्चा के बाद बीसीबी ने एक बार फिर आईसीसी को पत्र भेजा है।
आईसीसी ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी मांगी थी, जिसे बीसीबी ने साझा किया है।
हालांकि, पत्र में उठाए गए बिंदुओं का खुलासा नहीं किया गया। यह घटनाक्रम बीसीबी और आईसीसी के बीच बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर चल रही लगातार बातचीत के बीच सामने आया है।
आईसीसी अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है और ढाका स्थित बोर्ड द्वारा जताई जा रही सुरक्षा आशंकाओं की वास्तविक प्रकृति पर स्पष्टता चाहता है।
माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर बीसीबी के भीतर भी मतभेद हैं। बोर्ड का एक वर्ग नजरुल के सख्त रुख का समर्थन कर रहा है।
जबकि दूसरा वर्ग आइसीसी और भारतीय अधिकारियों के साथ संवाद के रास्ते खुले रखने के पक्ष में है। यह समूह भारत में बांग्लादेश टीम की मौजूदगी के दौरान पुख्ता और भरोसेमंद सुरक्षा इंतजामों की जरूरत पर जोर दे रहा है।





