पहले दिन दिखी प्रभास की ‘द राजा साब’ की बादशाहत, ‘धुरंधर’ और ‘इक्कीस’ की कमाई लुढ़की

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की आंधी के बीच अब प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। जबकि दूसरी ओर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।

द राजा साब

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ कई बार टलने के बाद अंतत: शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को ‘जन नायकन’ के टलने का भी फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल 44.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

इसमें सबसे ज्यादा कमाई का तेलुगु में की। तेलुगु में फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके अलावा हिंदी में 5.75 करोड़, तमिल में 40 लाख, कन्नड़ और मलयालम में 10-10 लाख रुपए की कमाई की है।

इससे पहले गुरुवार को पेड प्रिव्यू में भी फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस तरह से ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 54.23 करोड़ रुपए हो गया है।

धुरंधर

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के 36 दिन बाद भी न सिर्फ सिनेमाघरों में बनी हुई है, बल्कि अच्छी कमाई भी कर रही है। फिल्म ने अब अपने 36वें दिन भी 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 793.75 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। हालांकि, मेकर्स का दावा है कि फिल्म 800 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

इक्कीस

अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ साल 2026 की पहली बॉलीवुड रिलीज फिल्म है। हालांकि, क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

9वें दिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई और ‘इक्कीस’ सिर्फ 85 लाख रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। इस तरह से 9 दिनों में ‘इक्कीस’ का कुल कलेक्शन 26.35 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।

Back to top button