40वें दिन भी ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़, नहीं दिखा ‘द राजा साब’ का रौब

मुंबई। सिनेमा के शौकीनों के लिए इस वक्त थिएटर्स में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, कई फिल्में लगी हुई हैं। स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ महीनेभर से ज्यादा होने पर भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। वहीं, प्रभास की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज के पहले ही सप्ताह बेदम होती दिख रही है।

धुरंधर’ का कलेक्शन

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म कल मंगलवार को थिएटर्स में 40 दिन पूरे कर चुकी है। अब भी यह दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। धुरंधर ने सोमवार को 39वें दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाए थे।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कल मंगलवार को 40वें दिन कलेक्शन में बढ़त दर्ज हुईकल ‘धुरंधर’ ने 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 810.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘द राजा साब’ का कलेक्शन

प्रभास अभिनीत मेगा बजट फिल्म ‘द राजा साब’ 09 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में सजी। यह पैन इंडिया फिल्म है। मगर, कमाई के मामले में यह अपना करिश्मा दिखाती नहीं नजर आ रही है।

फिल्म ‘द राजा साब’ ने सोमवार को चौथे दिन 6.6 करोड़ रुपये कमाए थे। कल मंगलवार को पांचवें दिन कमाई में और गिरावट देखी गई है।

‘द राजा साब’ का पांचवें दिन का कलेक्शन 4.85 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का अबतक टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 119.45 करोड़ रुपये हो पाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया है। बजट के मुताबिक ‘द राजा साब’ की कमाई कमजोर मानी जाएगी।

Back to top button