
तेहरान। ईरान में बिगड़ते हालातों का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिलने लगा है। ईरान ने सभी के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इसी बीच एयर इंडिया (AI) और इंडिगो समेत कई बड़ी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइंस का कहना है कि ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उस रूट के ज्यादातर विमानों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है, जिससे उड़ानों में देरी की संभावना है। वहीं, कुछ उड़ाने रद भी कर दी गई हैं।
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरीएयर इंडिया ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “ईरान में बन रहे हालात के कारण एयर स्पेस बंद कर दिया गया है।
हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। एयर इंडिया की फ्लाइट्स दूसरे रूट से उड़ान भर रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है।”
एयर इंडिया के अनुसार,कुछ उड़ानों के रूट बदलना संभव नहीं है। ऐसे में उन्हें रद कर दिया गया है। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट आने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें।
इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इस स्थिति पर एयरलाइंस का नियत्रण नहीं है। इसलिए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।
ईरान में हजारों लोगों की मौत
ईरान में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ईरान के ज्यादातर राज्य आगजनी की चपेट में आ गए हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए खामेनेई सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। ईरान में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।





