प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में धारा 144 लागू, बंद रहेंगी ये जगहें  

लखनऊ। 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या के भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर सभी भारत वंशियों में बेहद उत्साह है। सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस दिन को विशेष बनाने के लिए योगी सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया है। इसी क्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा, भूल भुलैया समेत दूसरी अहम जगहों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इमामबाड़ा (भूल भुलैया) को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही छोटा इमामबाड़ा (शाही हम्माम) और पिक्चर गैलरी को भी पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय हुआ है।

सूर्यपाल गंगवार लखनऊ के जिलाधिकारी होने के साथ ही हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट लखनऊ के अध्यक्ष भी है। इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय और हुसैनाबाद औा सम्बद्ध ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी बृजेश कुमार वर्मा की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा लखनऊ से अयोध्या जाने वाले हर रूट पर चौकसी रखी जा रही है। 23 जनवरी तक इन रूटों पर कोई भारी वाहन नहीं जा सकेगा। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लखनऊ आने वाले अतिथियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ आने वाले अतिथियों को कोई असुविधा ना होने पाए। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क और वेटिंग एरिया लाउंज भी बनाया गया है।

Back to top button