IND vs WI: सात टेस्ट में पहली बार टॉस जीते कप्तान शुभमन, टीम मेट्स ने दी बधाई

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने सातवें टेस्ट मैच में पहली बार टॉस जीत लिया।

जैसे ही उन्होंने टॉस में सिक्का अपने पक्ष में गिराया, भारतीय डगआउट में मुस्कुराहट की लहर दौड़ गई। टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी गिल को बधाई दी, क्योंकि यह क्षण लंबे समय से उनके लिए प्रतीक्षित था।

टेस्ट में बतौर कप्तान पहली बार टॉस जीतने से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

7 टेस्ट – बेवन कॉन्गडन

6 टेस्ट – टॉम लैथम

6 टेस्ट – शुभमन गिल

गौरतलब है कि गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद कप्तान बनाया गया था। गिल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी। इस दौरे पर पांचों के पांचों टेस्ट में वह टॉस हारे थे।

इसके बाद वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिरा। अब सातवें टेस्ट में जाकर उनकी किस्मत खुली और टॉस जीते।

जैसे ही टॉस के बाद वह ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े तो मैदान पर खड़े, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, बुमराह और गंभीर ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। फिर सिराज और अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी गिल को पहली बार टॉस जीतने पर बधाई दी।

Back to top button