उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लिसा डिपो में वन विभाग कार्यालय के पास भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा शनिवार को टूट गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। बीआरओ ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र में खतरे के संकेत के लिए लाल झंडी लगा दी है जबकि ऋषिकेश देहरादून से उत्तरकाशी की आवाजाही ऑल वेदर रोड के तहत बनाए गए बाइपास मार्ग से हो रही है।
टिहरी बांध की झील के चलते भूधंसाव
टिहरी बांध की झील के बढ़ते जलस्तर से आसपास क्षेत्रों में हो रहे भूधंसाव के चलते हवाई पट्टी के निकट चिन्यालीसौड़ को जोड़ने वाले गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 60 मीटर हिस्सा भूधंसाव की जद में आ गया है। राजमार्ग पर लगातार दरारें पड़ रही हैं।
संकरे मार्ग से वाहनों की आवाजाही हो रही है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी भटवाड़ी से 500 मीटर आगे मलबा गिरने से राजमार्ग सुबह से ही यातायात के लिए बंद है।