
लखनऊ। 4 दिसंबर 2023 को लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन , लखनऊ शाखा पर वार्षिक चुनाव का अयोजन किया गया ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार सर्वाधिक वोट के लिए लखनऊ के सभी चिकित्सकों में बड़ चढ़ कर वोट कर अपने कार्यकारणी नेता को चुना। वोटिंग दोपहर 2 बजे शुरु हुई और शाम 5 बजकर 20 मिनिट तक चली।
इस वोटिंग के दौरान सदस्यों में मूल रुप से अध्यक्ष, ज्वाइंट सेक्रेटरी और एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर के लिए चुनाव हुए, अन्य पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चयनित हुए।
अध्यक्ष पद के लिए डॉ सरिता सिंह और डॉ आर बी सिंह के बीच काटे कि टक्कर रही और डॉ सरिता सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीता।
वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ वारिजा सेठ और डॉ शाश्वत विद्याधर जीत हासिल की।
कार्यकारणी सदस्य ( एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर)के लिए भी कांटे की टक्कर रही। डॉ श्वेता श्रीवस्तवा, डॉ अजय पटवा, डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ अर्चिता गुप्ता, डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ मोना बजाज, डॉ पियूष कुमार, डॉ एस के रावत, डॉ सुमित सेठ , डॉ सुमित रूंगटा, डॉ शाश्वत सक्सेना, डॉ निशी टंडन, डॉ सरस्वती और डॉ राकेश दीक्षित ने जीत हासिल की।
डॉ संजय सक्सेना निर्विरोध सचिव बने । अगले सत्र के लिए यही टीम इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, लखनऊ ब्रांच के लिए कार्य करेगी।