सिर्फ प्यास लगना ही नहीं, डिहाइड्रेशन के और भी कई लक्षण; नजर आते ही हो जाएं सावधान

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही शरीर से पसीना भी ज्यादा निकलता है। अगर इस वॉटर लॉस की भरपाई न की जाए, तो डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जो सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

अक्सर लोग डिहाइड्रेशन को केवल प्यास लगने से जोड़कर देखते हैं, लेकिन इसके कई और लक्षण भी होते हैं, जिन्हें पहचानकर समय रहते इससे बचा जा सकता है।

आइए जानें डिहाइड्रेशन के लक्षण (Dehydration Symptoms)-

मुंह और त्वचा का सूखापन

डिहाइड्रेशन का सबसे आम संकेत है मुंह का सूखना और त्वचा का रूखा हो जाना। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो सलाइवा का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे मुंह सूखने लगता है। साथ ही, त्वचा में इलास्टिसिटी कम हो जाता है और वह ड्राई हो जाती है।

सिरदर्द और चक्कर आना

शरीर में पानी की कमी से ब्लड प्रेशर कम हो सकता है, जिसके कारण सिरदर्द या चक्कर आने लगते हैं। यदि बिना किसी वजह के सिरदर्द हो रहा हो, तो यह डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है।

यूरिन कम आना और उसका रंग गहरा होना

आमतौर पर स्वस्थ व्यक्ति दिन में 6-7 बार यूरिन करता है, लेकिन डिहाइड्रेशन होने पर यूरिन की मात्रा कम हो जाती है और उसका रंग गहरा पीला या भूरा हो सकता है। यह शरीर में पानी की कमी का साफ संकेत है।

थकान और कमजोरी महसूस होना

पानी की कमी से शरीर का एनर्जी लेवल गिर जाता है, जिससे बिना किसी मेहनत के ही थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। यहां तक कि छोटे-छोटे काम करने में भी आलस आने लगता है।

मांसपेशियों में ऐंठन

डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स (सोडियम, पोटैशियम) का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे मांसपेशियों में ऐंठन या दर्द हो सकता है। खासकर गर्मी में ज्यादा पसीना निकलने से यह समस्या ज्यादा होती है।

फोकस करने में दिक्कत

दिमाग का लगभग 75% हिस्सा पानी से बना होता है। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो फोकस कम हो जाती है, चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

तेज भूख लगना

कई बार प्यास को भूख समझ लिया जाता है। यदि आपको बार-बार भूख लग रही है, तो हो सकता है कि शरीर को पानी की जरूरत हो।

दिल की गति का तेज होना

पानी की कमी से ब्लड वॉल्यूम कम हो जाता है, जिसके कारण दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और हार्ट बीट बढ़ जाती है।

डिहाइड्रेशन से कैसे बचें?

भरपूर पानी पिएं- दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स लें- नारियल पानी, ओआरएस या नींबू पानी पीकर इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी करें।

फल और सब्जियां खाएं- तरबूज, खीरा, संतरा जैसे फलों में पानी की मात्रा ज्यादा होती है।

कैफीन और अल्कोहल से बचें- यह डिहाइड्रेशन को बढ़ा सकते हैं।

धूप में ज्यादा न निकलें- गर्मी के समय छाया में रहें और हल्के कपड़े पहनें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं। कोई भी परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Back to top button