गर्मियों में Moisturizer न लगाकर आप कर रहे हैं गलती, ये 5 बातें खोल देंगी आंखें

नई दिल्ली। गर्मी के दिनों में अगर आप भी सोचते हैं कि अब Moisturizer की क्या जरूरत है, तो ऐसा करके आप अपनी त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

दरअसल, चिपचिपी स्किन और पसीने के डर से हममें से कई लोग मॉइस्चराइजर को अपने स्किन केयर रूटीन से हटा देते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में ऐसी 5 बातें बताएंगे हैं जिनके बाद आप भी गर्मियों में भी रोज मॉइस्चराइजर लगाना शुरू कर देंगे।

1.स्किन को हाइड्रेट रखता है मॉइस्चराइजर

जिस तरह आपके शरीर को पानी की जरूरत होती है, उसी तरह आपकी स्किन को भी नमी की जरूरत होती है। गर्मियों में पसीना और धूप त्वचा से नमी चुरा लेते हैं, जिससे यह रूखी और बेजान दिखने लगती है। मॉइस्चराइजर आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है, जिससे यह सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहती है।

2.ऑयली स्किन के भी जरूरी है मॉइस्चराइजर

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको लग सकता है कि मॉइस्चराइजर आपकी समस्या को और बढ़ा देगा, लेकिन यह सिर्फ एक गलतफहमी है। जब ऑयली स्किन को पर्याप्त नमी नहीं मिलती,

तो वह और ज्यादा ऑयल का प्रोडक्शन करने लगती है ताकि नमी की कमी को पूरा कर सके। ऐसे में, एक लाइट, जेल-बेस्ड या वॉटर-बेस्ड मॉइस्चराइजर आपकी स्किन के पीएच को बैलेंस रखने में मदद करेगा और जरूरत से ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन को रोकेगा।

3.सनस्क्रीन का असर बढ़ाता है मॉइस्चराइजर

आप गर्मियों में सनस्क्रीन तो जरूर लगाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉइस्चराइजर सनस्क्रीन के बेहतर तरीके से काम करने में मदद कर सकता है? दरअसल, मॉइस्चराइजर अप्लाई करने के बाद स्किन पर सनस्क्रीन आसानी से फैल जाती है और प्रोटेक्शन की एक स्टॉन्ग लेयर बनाकर धूप से बेहतर सुरक्षा देने में मदद करती है।

4.मेकअप को सेट करने में मददगार

अगर आप मेकअप करते हैं, तो मॉइस्चराइजर आपके मेकअप के लिए एक बेहतरीन बेस का काम करता है। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे फाउंडेशन और कंसीलर आसानी से लग जाते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं। वहीं, ड्राई स्किन पर मेकअप अक्सर पैची लुक देता है और परफेक्ट फिनिश नहीं मिल पाती है।

5.स्किन के बैरियर के करता है प्रोटेक्ट

गर्मियों में हमारी स्किन को धूप, प्रदूषण और पसीने जैसे कई फैक्टर्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, मॉइस्चराइजर स्किन के बैरियर को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे बाहरी नुकसान से बचा जा सकता है। इसके अलावा, यह स्किन को रिपेयर करने में भी हेल्प करता है, जिससे यह हेल्दी और शाइनी बनी रहती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं। कोई भी परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

Back to top button