
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1010 हो गई है। बताया जा रहा इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में कोरोना के 430 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 208 मामले हैं।
बता दें दिल्ली में 104, कर्नाटक में 100 और गुजरात में 83 केस हैं। वहीं राजस्थान में 32, MP में 5 और यूपी में 30 मामले सामने आए। साथ ही आंध्र प्रदेश में कोरोना के अभी तक 2 एक्टिव केस हैं।
11 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मप्र में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मृतक की संख्या 12 पहुंच गई है।
क्या खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट?
कोरोना का नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की निगरानी में हैं और अभी तक चिंता का कोई कारण नहीं बताया गया है।
यूपी में कितने केस?
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में कोरोना से एक शख्स की मौत भी हो गई। फिलहाल राज्य में कोरोना के 30 एक्टिव केस हैं। पंजाब के फिरोजपुर में कोरोना का पहला मामला सामने आया।
कोविड के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकारें एक्टिव हो गई हैं और सभी से सावधानी बरतने का आग्रह कर रही हैं। राजस्थान में भी सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है
राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री का बयान
राजस्थान के स्वास्थ्य अधिकारियों को जयपुर में कोविड से संबंधित मौत के बाद शांति बनाए रखने और अनावश्यक दहशत पैदा करने से बचने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा कि मौजूदा कोविड वैरिएंट को घातक नहीं माना जाता है और कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
कोरोना का JN.1 वेरिएंट
भारत में कोरोना का JN.1 वेरिएंट सबसे आम है। टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यह वेरिएंट मिलता है। बताया जा रहा इस वेरिएंट में आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है और ये कुछ हफ्तों तक रह सकता है।