
एडिलेड। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लगातार दो मैचों में एक भी रन नहीं बना पाए। उनके वनडे कैरियर में ऐसा पहली बार हुआ है।
2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखने वाले कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा मैच खेला जा रहा है और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। जेवियर बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और फिर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। शुरुआती झटके लगने के बाद रोहित और श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी कर भारत को संभाले रखा है।
रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित ने 74 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 59वां पचासा पूरा किया। रोहित पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन एडिलेड में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। 2015 के बाद से रोहित का वनडे में यह सबसे धीमा अर्धशतक है।