
गुवाहाटी। भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा और उन्नति हुड्डा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियन लड़कियों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, जी दत्तु टीटी ने लड़कों के एकल वर्ग जबकि भव्य छाबड़ा और विशाखा टोप्पो ने मिश्रित युगल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया जिससे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक और अच्छा दिन रहा।
तन्वी ने चीन की सुन ली युआन को हराया
तन्वी ने चीन की सुन ली युआन के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 15-8, 15-5 से जीत दर्ज की जबकि आठवीं वरीय उन्नति ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मलयेशिया की केरिन टी को 15-10, 15-7 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में त्नवी की भिड़ंत जापान की साकी मात्सुमोतो से होगी जबकि उन्नति थाईलेंड की दूसरी वरीय अन्यापत फिचितप्रीचासक के खिलाफ उतरेंगी।
दत्तु ने अमेरिका के गैरेट टेन को हराया
पहली बार विश्व जूनियर चैंपियनशिप में खेल रहे जी दत्तु ने लड़कों के एकल वर्ग में अमेरिका के गैरेट टेन को 15-12 15-13 से हराया।
जबकि भव्य और विशाखा ने थिबॉल्ट गार्डन और अगाथे क्युवास की फ्रांस की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 12-15, 15-11, 15-12 से जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में प्रवेश किया।