
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
यह फैसला पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान की सीमा में की गई हवाई कार्रवाई के बाद लिया गया, जिसमें तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई।
बताया गया कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में शुक्रवार को हवाई हमले किए, जिससे आठ लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे और तीन क्रिकेटर भी शामिल थे।
क्रिकेट अफगानिस्तान का यह फैसला खेल से ऊपर उठकर एक राष्ट्रीय गरिमा और संवेदना का प्रतीक बन गया है। राशिद खान, नबी और फारूकी जैसे खिलाड़ियों की आवाज से स्पष्ट है कि अफगानिस्तान अब केवल मैदान पर नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ भी मजबूती से खड़ा है।
‘हमारे खिलाड़ियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी’
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के उन बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा शोक प्रकट करता है, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए एक कायराना हमले में निशाना बनाया गया।’
एसीबी के मुताबिक, मारे गए तीनों खिलाड़ी कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून, शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद अपने घर लौट रहे थे, जब यह हमला हुआ।
एसीबी ने कहा, ‘इस दर्दनाक घटना में उरगुन जिले के तीन क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हुई और सात घायल हुए। ये खिलाड़ी स्थानीय क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे थे, जब उन पर हमला हुआ।’
त्रिकोणीय सीरीज से अफगानिस्तान का नाम वापस
अफगानिस्तान ने यह भी पुष्टि की कि वह नवंबर 2025 में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेगा। इस सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे।
ACB ने कहा, ‘पीड़ितों के प्रति सम्मान और संवेदना के प्रतीक के रूप में, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया है।’
बोर्ड ने इस घटना को अफगान खेल जगत और क्रिकेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।