
नई दिल्ली। महिला वनडे विश्व कप का ग्रुप चरण अब अपने अंतिम दौर में है और सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत ने गुरुवार को न्यूजीलैंड से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया है।
लगातार तीन हार के बाद भारत को मिली जीत
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बारिश ने खलल डाली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो एक बार फिर बारिश आई और डीएलएस पद्धति के तहत उन्हें 44 ओवरों में 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी। इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को लगातार तीन मैचों में हार के बाद आखिरकार जीत मिली। यह जीत उसके लिए खास रही क्योंकि इससे वह अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही।
भारतीय महिला टीम का अब तक का सफर
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, टीम न्यूजीलैंड को हराकर जीत की राह पर लौटने में सफल रही। भारतीय महिला टीम ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है।
टीम फिलहाल छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.628 का है। भारत को अब ग्रुप चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहेगी।
अंक तालिका का हाल
सेमीफाइनल की चार टीमें भले ही तय हो गई हैं, लेकिन अभी इस बारे में संशय जारी है कि कौन सी टीम अंतिम चार में किससे सामना करेगी। यह तय है कि भारतीय टीम चौथे स्थान पर रहेगी क्योंकि अगर वह आखिरी मैच जीत जाती है तो भी उसके आठ अंक ही होंगे।
जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंक के मामले में भारत से आगे है। इंग्लैंड नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका सामना अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से होगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका का सामना शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया से है।
अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही तो उसके 11 अंक हो जाएंगे, जबकि अगर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो वह 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। यानी भारत का अंतिम चार में मुकाबला किससे होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि शीर्ष पर कौन सी टीम रहती है।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 अक्तूबर को होने वाले मैच से तय होगा कि भारत का सामना किस टीम से होता है। यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टीम ये मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में भारत से खेलेगी।
कब और कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्तूबर को गुवाहाटी के बारसापाड़ा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। महिला विश्व कप का खिताबी मुकाबला दो नवंबर को होगा, लेकिन इसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं है।





