SA के खिलाफ श्रेयस अय्यर के खेलने पर संशय, इन 3 में से कौन करेगा रिप्लेस?

मुंबई। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी, जिससे उनके स्प्लीन (तिल्ली) में कट लग गया और आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया।

स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर ICU में शिफ्ट किया गया। अब चोट से उबर रहे श्रेयस ने फैंस को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है और बताया है कि वह हर दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहे हैं।

इससे पहले BCCI की मेडिकल टीम ने बताया था कि अब श्रेयस की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कम से कम दो महीने तक आराम की जरूरत है। इसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ODI सीरीज से बाहर रह सकते हैं। यह सीरीज 30 नवंबर से भारतीय सरजमीं पर खेली जानी है।

ये खिलाडी अय्यर को कर सकते हैं रिप्लेस  

रियान पराग

असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ ODI डेब्यू किया था। हालांकि, चोट के कारण वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए। उन्होंने अब तक एक वनडे खेला है जिसमें 15 रन बनाए और नौ ओवर में तीन विकेट भी झटके।

पराग 9 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 106 रन बनाए और चार विकेट लिए हैं। वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ पार्ट-टाइम गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं, जिससे टीम का संतुलन बेहतर हो सकता है।

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा हाल ही में एशिया कप T20 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मैच-विनिंग पारी के लिए चर्चा में रहे। उन्होंने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ ODI डेब्यू किया था और अब तक चार वनडे मैचों में 68 रन बनाए हैं।

हालांकि, उनका औसत (22.66) बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन वर्तमान फॉर्म में वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। नंबर चार पर स्थिरता और आत्मविश्वास लाने के लिए तिलक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा वह पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

संजू सैमसन

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि वे आमतौर पर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। अब जब मिडिल ऑर्डर में जगह खाली है, तो सैमसन को मौका मिल सकता है।

उन्होंने अब तक 16 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं, औसत 56.66 का है, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन आसानी से अय्यर की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं और टीम के लिए रन जुटा सकते हैं।

Back to top button