चौथे दिन गिरी ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई, ‘द ताज स्टोरी’ ने फिर चौंकाया

मुंबई। प्रभास और एसएस राजामौली की जोड़ी को जोरदार झटका लगा है। ब्‍लॉकबस्‍टर ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ को जोड़कर बनाई की वन कट वर्जन में री-रिलीज ‘बाहुबली: द एपिक’ ने पहले वीकेंड में जहां रिकॉर्डतोड़ कमाई की, वहीं सोमवार आते ही फिल्‍म की कमाई धम्‍म से गिर गई है।

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में इस एपिक एक्‍शन फिल्‍म की कमाई में 73.81% की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, इसी के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई परेश रावल की फिल्‍म ‘द ताज स्‍टोरी’ ने एक बार फिर चौंकाया है। इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में ओपनिंग डे से भी अध‍िक कमाई की है।

‘बाहुबली द एपिक’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Sacnilk के मुताबिक, ‘बाहुबली द एपिक’ ने सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले रविवार को इसने 6.3 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इस लिहाज से पहले सोमवार को कमाई में -73.81% की गिरावट दर्ज की गई है।

फिल्‍म ने चार दिनों में तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्‍नड़ वर्जन मिलाकर भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 26.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

इसमें से सबसे अध‍िक 18.84 करोड़ रुपये की कमाई मूल भाषा तेलुगू में और 4.97 करोड़ की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। ‘बाहुबली द एप‍िक’ ने वर्ल्‍डवाइड करीब 43.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

‘द ताज स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

बॉक्‍स ऑफिस पर फ‍िलहाल सबसे अध‍िक चौंकाने का काम परेश रावल की ‘द ताज स्‍टोरी’ कर रही है। तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर देश में 1.00 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 2.00 करोड़ हो गई।

रविवार को तीसरे दिन इसने बढ़त बनाते हुए 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। जबकि जब चौथे दिन सोमवार को पहले दिन से भी अध‍िक 1.06 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह 4 दिनों में ‘द ताज स्‍टोरी’ ने देश में 6.81 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

‘द ताज स्‍टोरी’ का बजट और प्‍लॉट

‘द ताज स्‍टोरी’ का बजट महज 25 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि सिनेमाघरों में ‘बाहुबली द एपिक’, ‘थामा’, ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की मौजूदगी के कारण इसे बहुत कम स्‍क्रीन्‍स भी मिले हैं, बावजूद इसके फिल्‍म का वीकडेज में करोड़ में कारोबार करना, इसकी मजबूत पकड़ को दिखाता है।

यह फिल्म विश्‍व प्रसिद्ध ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादास्पद सवालों को उठाती है। इस कोर्टरूम ड्रामा में ताजमहल के पारंपरिक इतिहास, इसके नीचे बंद पड़े नीचे 22 कमरों और श‍िव मंदिर होने के विवादित दावों की अपने हिसाब से पड़ताल करती है।

Back to top button